
कान्यकुब्ज नर्सिंग कॉलेज, विजयनगर इंदौर कान्यकुब्ज विद्या प्रचारणी सभा द्वारा स्थापित श्री कान्यकुब्ज शैक्षणिक एवं परमार्थिक न्यास के सदस्यों की सोच, लगन व मेहनत का एक अनूठा प्रयास है। व्यावसायिक पाठन के कई कोर्स भिन्न-भिन्न संस्थाओं द्वारा इस शहर में और प्रदेश में संचालित हो रहे हैं। लेकिन नर्सिंग के क्षेत्र में अभी भी बहुत आवश्यकता है, एक अच्छे नर्सिंग महाविद्यालय की, नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र की। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर, इंडियन नर्सिंग काउंसिल दिल्ली द्वारा स्थापित समस्त मापदंडो को ध्यान में रखकर कान्यकुब्ज नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की गई। हमें गौरव है कि आज यह अग्रणी नर्सिंग कॉलेज के रूप में दमक रहा है। यहाँ सभी शेक्षणिक व अन्य सुविधाएं अन्य नर्सिंग कॉलेज से बेहतर है।
अपोलो राजश्री हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर नर्सिंग कॉलेज के अत्यंत पास है। लक्ष्मी मेमोरियल एवं रिसर्च सेंटर, साथ ही राजमोहल्ला स्थित मेट्रो हॉस्पिटल नर्सिंग विद्यार्थियों के प्रायोगिक प्रशिक्षण के लिए अधिकृत है। इन अस्पतालों में समस्त मरीजों का पूर्ण रूप से इलाज होता है, और सभी विशिष्ट सुंदर स्पेशिलिटी के अनुभवी चिकित्सक हैं जो अच्छे प्रशिक्षण में मदद करेंगे। हमारा प्रयास कान्यकुब्ज नर्सिंग कॉलेज को और भी उन्नति के मार्ग पर ले जाना है ।
श्री अनूप बाजपेई
प्रधानमंत्री
कान्यकुब्ज शैक्षणिक एवं परमार्थिक न्यास इंदौर (मध्य प्रदेश )