President

कान्यकुब्ज नर्सिंग कॉलेज, हमारे सपनों का एक महाविद्यालय है, जिसे हमारे समाज द्वारा संचालित विद्या प्रचारिणी सभा, इंदौर (1914) के 100 वर्ष पूरे होने पर, उसकी एक भेंट है समाज को और शहर व प्रदेश की जनता को। विद्या प्रचारिणी सभा करीब 109 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है। राजमोहल्ले स्थित कैम्पस से कई गतिविधियां संचालित होती है। विजयनगर में हमारे पास 98 हजार स्कवेयर फीट जमीन है। जिसमें पहले चरण में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की गई। इसे उच्च कोटी का नर्सिंग महाविद्यालय बनाना हमारा संकल्प है। आने वाले वर्षों में सभी तरह की नर्सिंग शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कर इसे एक उच्चकोटि की नर्सिंग शिक्षा का केंद्र बनाने की हमारी कामना है। समाज के सभी सदस्यों के पूर्ण सहयोग से यह कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए में आभारी हूँ । शिक्षा की गुणवत्ता एवं सदाचरणता ही हमारा उद्देश्य है ।

श्री संजय शुक्ला (पूर्व विधायक)

अध्यक्ष
कान्यकुब्ज शैक्षणिक एवं परमार्थिक न्यास इंदौर (मध्य प्रदेश )